Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने कहा राहुल लड़ेंगे अमेठी से लोकसभा चुनाव, कांग्रेस ने मेरी चुनौती स्वीकारी

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस इस समय लोकसभा चुनावों से पहले देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रही हैं और ये यात्रा राहुल गांधी के पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी भी पहुंच चुकी है। यात्रा के अमेठी में प्रवेश के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर हमलावर हो रही हैं और उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी है।

ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस ने इस चुनौती को स्वीकार भी कर लिया है। खुद स्मृति ईरानी ने भी कहा कि अमेठी से राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती कांग्रेस ने स्वीकार कर ली है। ऐसे में इसके लिए मै तैयार हूं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि मैं इसको लेकर काफी खुश भी हूं।

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने बात करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि जयराम रमेश ने मेरी चुनौती को स्वीकार किया कि बिना अखिलेश यादव और मायावती के राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। मैं बीजेपी की कार्य़कर्ता होने के नाते इसका स्वागत करती हूं। अमेठी के वर्करों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

pc- aaj tak

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *