Rajasthan: सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में किया बड़ा बदलाव, 396 RAS के साथ 24 IPS अधिकारियों को बदला

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जब से भाजपा सरकार ने कामकाज संभाला हैं लगातार प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिल रहा हैं। प्रदेश के सीएम ने एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। गुरुवार रात भी राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक साथ 396 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है।

इन अधिकारियों के तदाबले की चिट्ठी कर्मिक विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। बता दें की इस समय सरकार की और से तबादलों पर छुट दी गई हैं जो अब पूरी हो चुुकी है।  गुरुवार रात राजस्थान सरकार द्वारा जिन 396 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उसमें चार एपीओ अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। इनमें से तीन अधिकारी सरकार बदलने के बाद से एपीओ चल रहे थे। वहीं एक अधिकारी को मुख्य सचिव (सीएस) के हाल ही जेडीए में औचक निरीक्षण के बाद एपीओ किया गया था।

बता दें की इसके साथ ही सरकार ने देर रात ही 24 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए है। जिसके बाद कई जिलों के एसपी भी बदले गए है। बता दें की इसके पूर्व सरकार ने कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है।

pc- zee news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *