Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का बड़ा दावा, 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा जीतेगी राजस्थान की 25 सीटें

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों की घोषणा मार्च में कभी भी हो सकती है। ऐसे में भाजपा पूरी तैयारी के साथ चुनाव को कैसे जीता जाए इस तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरूवार को एक बड़ा बयान दिया और दावा भी किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत हासिल करेगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा। शेखावत ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के समय नहीं, बल्कि पूरे वर्ष 365 दिन काम करती है।

वहीं शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरह दूसरी पार्टियों के नेताओं की भाजपा में आने की भगदड़ मची हुई है, उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा किस तरफ जा रही है, जबकि कांग्रेस जिस तरह शून्य से रसातल की तरफ जा रही है, उस संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए।

pc- news18

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *