IPL 2024: कल जीत का चौका लगाने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, जयपुर में आरसीबी से होगा मुकाबला

खेल डेस्क। पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करेगी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ये मुकाबला जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। वह अभी तीन मैचों में 6 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

वहीं, आरसीबी के चार मैचों में केवल दो अंक हैं। आईपीएल में अभी तक आरसीबी का रॉयल्स पर पलड़ा थोड़ा भारी ही रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 30 में से आरआर ने 12 और आरसीबी ने 15 जीते हैं। तीन मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, जुरेल, शिमरोन हेटमैयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैः विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

PC:  cricreads

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *