ChatGPT: विदेशी भाषा को समझने में लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा ये फीचर

इंटरनेट डेस्क। चैटजीपीटी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होता जा रहा है। इसने बहुत ही कम समय में अपनी विशेष पहचान बना ली है। अब चैटजीपीटी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। कंपनी की ओर से समय-समय पर इससे कई नए फीचर जोड़े जा रहे हैं। साथ ही कंपनी की ओर से कई लैंग्वेज सपोर्ट भी दिए जा रहे हैं।

कंपनी की ओर से इस प्रसिद्ध चैटबॉट के साथ इसमें फोटो को भी जोड़ने वाला फीचर दिया गया है। कंपनी ने इस एआई चैटबॉट को लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है।

चैटजीपीटी के प्लस यूजर्स को अब फोटो एनालिसिस की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए यूजर्स को एक फोटो क्लिक करने के बाद टेंप्लेट चुनकर उसका कंटेंट लिखना होगा। कंपनी की ओर से इस फीचर में किसी खास चीज का चयन करने का विकल्प भी दिया जाएगा। चैटजीपीटी का ये फीचर विदेशी भाषा को समझने में लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

PC: businessinsider

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *