Rajasthan: पायलट ने केंद्र सरकार पर क्यों लगा दिए विपक्षी नेताओं के ‘चरित्र हनन’ के आरोप, जानेंगे तो रह जाएंगे….

इंटरनेट डेस्क। देशभर में कई पार्टियों के नेताओं पर ईडी की कार्रवाई हो रही हैं और ये कार्रवाई हर दो से तीन दिन में कहीं ना कहीं चलती ही रहती है। ऐसे में लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान विधायक सचिन पायलट ने भी भाजपा को निशान पर लिया है।

सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के ‘चरित्र हनन’ और उनकी आवाज को कुचलने के लिए कर रहा है। उन्होंने देश में बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ईडी ने जितने मामले दर्ज किए हैं, उनमें से 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए हैं।

साथ ही पायलट ने कहा लेकिन सजा की दर सिर्फ एक फीसदी है। इसका मतलब है कि ईडी का इस्तेमाल विपक्ष का मनोबल गिराने के लिए किया जा रहा है। सचिन पायलट ने आगे कहा कि उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन सरकार की नीति की समस्या और उसकी मंशा को रेखांकित करता है।

pc- abp live

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *