जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं, सतरंगी सप्ताह के तहत भी जिले में मतदाता जागरूकता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशन में शनिवार को हवामहल एवं सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान पुलिस अकादमी, आवासीय परिसर के गेट, शास्त्री नगर से भट्टा बस्ती पुलिस थाना तक ‘पहुंचो बूथ, करो मतदान थीम‘ पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ सरिता शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भट्टा बस्ती के सामने डॉ. सरिता शर्मा ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई एवं प्रत्येक मतदाता से 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र हवामहल के स्वीप प्रभारी श्री पवन वशिष्ठ लगभग समस्त सुपरवाइजर्स एवं 150 से 200 बूथ लेवल अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया।
वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र श्रीमती सुमन पंवार की मौजूदगी में महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदान शपथ का आयोजन किया गया।
PC: dipr.rajasthan