खेल डेस्क। आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना आज चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है। इस मैच में पंजाब की कप्तानी सैम कुरेन कर रहे हैं। नियमित कप्तान शिखर धवन अभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की ओर से रोवमैन पॉवेल और तनुष कोटियन का खेलने का मौका मिला है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान रॉयल्सः संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, धु्रव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, अथर्व ताइदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा ( विकेट कीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा।
PC: espncricinfo.