Travel Tips: झारखंड का ये झरना देखने के लिए दूर दूर से आते हैं लोग, जा सकते हैं आप भी

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जा रहे हैं और आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आज आपको बता रहे हैं देश के ऐसे राज्य के बारे में जहां आप घूमने का मजा ले सकते हैं और कई खूबसूरत जगहों को देख सकते है। जी हां एक बार आप झारखंड राज्य में घूमने का प्लॉन बनाए। यहां भी आपको देखने को बड़ी अच्छी चीेजे मिलेगी।

हुंडरू वॉटरफॉल 
आप झारखं डमें जा रहे हैं तो यहां आप हुंडरू वॉटरफॉल जा सकते हैं। यह स्वर्णरेखा नदी पर बना है। यहां 320 फीट की ऊंचाई से तेजी से पानी गिरता है। इसे राज्य का सबसे ऊंचा झरना माना जाता है। ऐसे में आप इस जगह को देख सकते है।

बताते हैं भूतिया जगह
वैसे इस जगह को लेकर स्थानीय लोग इस झरने को भूतिया और डरावना कहते हैं। बताया जाता है कि यहां पर कई लोगों की मौत हो चुकी है। देखने में तो यह वॉटरफॉल इतना गहरा नहीं लगता, लेकिन जैसे ही पानी में उतरते हैं, तो जगह-जगह गड्ढे महसूस होते हैं। जिन्हें तैरना नहीं आता अक्सर वे लोग यहां डूबकर मर जाते हैं।

pc- jharkhand.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *