Rajasthan: 7 भर्ती परीक्षाओं के परिणाम होंगे जारी, चुनाव आयोग ने दी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अनुमति

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इस समय आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में अभी किसी भी तरह के सरकारी काम पर रोक लगी हुई है। यहां तक की भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने पर भी। ऐसे मे जिन लोगों ने भर्ती परीक्षा को लेकर एग्जाम दिए है, उनका भी इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन राजस्थान में भर्ती परीक्षा देने वालों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में निर्वाचन आयोग ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सभी भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी है।

आयोग ने दी अनुमति

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड में भर्ती परीक्षाओं के तहत दस्तावेज सत्यापन, पात्रता जांच और अंतिम परिणाम जारी करने की अनुमति प्रदान की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई गई भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया पर रोक लग गई थी।

सात परीक्षाओं के परिणाम होंगे जारी

जानकारी के अनुसार चुनावों की वजह से जूनियर अकाउंटेंट, सीएचओ, सूचना सहायक, संगणक जैसी कई भर्ती परीक्षाओं के 4.16 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम और नियुक्तिया अटकी हुई थी। लेकिन अब इंतजार खत्म हो जाएगा। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि आयोग को रुके हुए परीक्षा परिणाम को जारी करने को लेकर ऑब्जेक्शन नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *