Lok Sabha elections: इस दिन जयपुर में रोड शो करेंगे अमित शाह

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा राजस्थान में जमकर प्रचार किया जा रहा है। पीएम मोदी यहां पर कई चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं। वहीं एक बार फिर से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अमित शाह राजस्थान चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

आज अलवर जिले के किशनगढ़बास के हरसौली में आयोजित चुनावी सभा में हिस्सा लेने बाद अमित शाह फिर से प्रदेश का दौरा करेंगे। राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसके तहत पहले चरण का चुनाव प्रचार 17 अप्रैल को समाप्त होगा। इससे पहले वह 15 अप्रैल को राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे।

खबरों के अनुसार, अमित शाह एक या दो रात जयपुर में भी रुक सकते हैं। अमित शाह ने आज अलवर जिले में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है।

PC: jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *