Lok Sabha Elections: अमित शाह ने जयपुर की चारदीवारी में किया रोड शो

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर राजस्थान में रोड शो किया। प्रियंका गांधी ने दोपहर में अलवर शहर में रोड शो किया। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की राजधानी जयपुर की चारदिवारी में रोड शो किया।

अमित शाह ने जयपुर शहर से भाजपा उम्मीदवार मंजू शर्मा के समर्थन में रोड शो किया। अमित शा का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू हुआ। इसके बाद वह विभिन्न रास्ता से गुजरता हुआ छोटी चौपड़ पर खत्म हुआ। करीब 1.8 किलोमीटर लंबा अमित शा का ये रोड शो एक घंटे तक चला।

इस रोड शो के दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और जयपुर शहर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी ने भी जयपुर के इसी क्षेत्र में रोड शो किया था।

PC: rajasthan.ndtv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *