जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इसे बाद आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अंतर्गत द्वितीय चरण के 13 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से प्राप्त नामांकन पत्रों की शुक्रवार को संवीक्षा की गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि संवीक्षा के दौरान 191 प्रत्याशियों के 271 नामांकन विधिमान्य पाए गए। 25 प्रत्याशियों के 33 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए।उन्होंने बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण के मतदान के लिए 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को मतदान है, मतगणना 4 जून को होगी।
PC: jagranjosh
Lok Sabha elections, nominations, second phase, Rajasthan