Israel ने ईरान को तबाह करने के लिए बना लिया है ये खास प्लान!

इंटरनेट डेस्क। इजरायल ने ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के पांच दिनों बाद बड़ा कदम उठाया है। इजरायल ने आज तड़के ईरान पर जवाबी हमले में मिसाइलें दागकर करारा जवाब दिया है। ईरानी समाचार एजेंसी फार्स की एक रिपोर्ट से इस प्रकार की जानकारी मिली है। इसमें बताया गया है कि ईरानी प्रांत इस्फ़हान में तीन विस्फोट सुने गए हैं।

एजेंसी के अनुसार, ईरान के प्रांत पर हुए ये हमले विस्फोट ड्रोन अथवा मिसाइलों से किए गए। हालांकि अभी तक हमले में किसी के मारे जाने या नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

खबरों की मानें तो इजरायल ने ईरान का तबाह करने का प्लान तैयार कर लिया है। खबरों की मानंे तो इजरायल द्वारा जल्द ही ईरान पर बड़े हमले को अंजाम दिया जा सकता है। इजरायल की ओर से अब रणनीतिक महत्व के ईरानी ठिकानों पर बड़ा जवाबी हमला करने पर विचार किया जा रहा है।

बड़े फाइटर जेट से हमला करने की है योजना
खबरों के अनुसार, इजरायल द्वारा अब ईरान पर किसी ऐसे बड़े फाइटर जेट से हमला करने की योजना बनाई जा रही है। इजरायल का एकसाथ ईरान के कई ठिकानों को ध्वस्त करने का है। इजरायल अमेरिकी वायु सेना के फ्रंटलाइन एफ-15 ईगल फाइटर जेट के नए वर्जन एफ-15 ईएक्स को ईरान के खिलाफ काम में ले सकता है।

PC: jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *