astag: कैसे और कहां से खरीद सकते हैं आप भी नया Fastag, जाने कितनी चुकानी होगी फीस

इंटरनेट डेस्क। आपकी कार पर लगे फास्टैग की ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो चुका है। अगर 29 फरवरी तक नहीं करवा पाते हैं तो आपका फास्टैग किसी काम का नहीं रहेगा। ऐसे में आपको भी अगर नया फास्टैग लेना हो तो उसकी क्या प्रोसेस होगी आज ये जानते है। अगर आप नई कार ले रहे हैं तो आपको पहले से ही कार पर फास्टैग लगा हुआ मिल जाएगा, जिसमें आपको रिचार्ज करना होता है। लेकिन पुराने वाहनों लिए क्या करना होगा जानते हैं

क्या करें
आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बनाए गए बिक्री केंद्रों से फास्टैग स्टीकर खरीद सकते हैं। इसके लिए आप माइ फास्टैग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल प्लाजा पर बने बिक्री केंद्र से भी फास्टैग बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर भी फास्टैग को खरीद सकते हैं। यूपीआई ऐप्स से भी फास्टैग खरीद सकते हैं।

कितनी लगती है फीस?
फास्टैग खरीदने के लिए आपको 400 से 500 रुपये तक खर्च करने होते हैं। इसमें 100 रुपये फास्टैग की फीस होती है, वहीं 200 रुपये रिफंडेबल होते हैं। इसके अलावा बाकी बचे रुपये आप फास्टैग में यूज कर सकते हैं।

pc- financialexpress.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *