इंटरनेट डेस्क। भारतीय रेलवे की ओर से निकाली गई भर्ती के माध्यम से नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में उप-निरीक्षक और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के लिए आज अधिसूचना जारी गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी।
ये है रेलवे की इस भर्ती का पूरा विवरणः
आवेदन करने की अन्तिम तिथिः 14 मई, 2024
पदों की कुल संख्याः 4,660
पदों का नामः उप-निरीक्षक और कांस्टेबल
वेतनमानः सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर 35,400 और कांस्टेबल को 21,700 रुपए मिलेंगे।
शैक्षिक योग्यताः सब-इंस्पेक्टर पद के लिए स्नातक और कांस्टेबल पद के लिए 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमाः सब-इंस्पेक्टर के लिए 20 से 28 वर्ष और कांस्टेबल पद के लिए आयु पात्रता 18 से 28 वर्ष तय की गई है।
इस प्रकार होगा चयनः अभ्यर्थी का चयन भारतीय रेलवे के नियमानुसार होगा।
PC: zeenews.india