इंटरनेट डेस्क। पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों को लेकर एक सप्ताह से दिल्ली के बॉर्डर पर रूके हैं। सरकार और किसानों के बीच वार्ता बेनतीजा रहने के बाद अब किसान आज दिल्ली के लिए कूच करेंगे। आज पंजाब-हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर डटे किसान वहां से दिल्ली पहुंचने के लिए आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसानों की तैयारी को देखते हुए दिल्ली पुलिस आज से फिर दिल्ली की बॉर्डर्स और वहां से नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने के रास्तों पर सख्ती बढ़ाने के मूड में है। इसके चलते आज फिर लोगों को आवाजाही में दिक्कत होगीं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए पूरी सख्ती बरतने के मूड में है। बॉर्डर पर रोलर और बालू की बोरियों को रखा गया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।