इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता अक्षय कुमार इन दिन फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के कारण सुर्खियों में बने हुए है। उनकी ये फिल्म दस अप्रैल को रिलीज होगी। उनकी इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अभिनय का जलवा भी देखने को मिलेगा।
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले आज हम आपको अक्षय कुमार को लेकर एक रौंचक जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका सलमान खान के शो 10 का दम में खुलासा हुआ था। उन्होंने इस शो में मजाक में कहा कि थोड़ी सी शराब से भी उन्हें अच्छा महसूस होता है।
इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया था कि वह नशे में खाना बनाना शुरू कर देते है। इस शो में उन्होंने शुरुआती दिनों को याद करते हुए जानकारी दी कि अभिनेता बनने से पहले वह शेफ के रूप में काम करते थे। गौरलतब है कि दर्शकों को एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का इंतजार हैं, जो 10 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी।
PC: tv9hindi