इंटरनेट डेस्क। साल 2024 का चुनाव भी देश के भविष्य का निर्धारण करने वाला है। ये बात आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान के पुष्कर में आज आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।
राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में आयोजित चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भी तंज कसा है। पीएम मोदी ने इसे मुस्लिम लीग की सोच करार दिया। कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को मोदी ने झूठ का पुलिंदा बताया है।
उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र के हर पन्ने पर देश के टुकड़े करने की बू आ रही है। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि आजादी के समय के मुस्लिम लीग के विचारों को कांग्रेस मौजूदा समय में देश पर थोपना चाहती है। पीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपने पिछले दस सालों के शासनकाल के दौरान लूट की बीमारी का परमानेंट इलाज करने का काम किया है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी इन दिनों राजस्थान में विशेष सक्रियता दिखा रहे है। वह कुछ ही दिनों में तीन बार राजस्थान का दौरा कर चुके है। राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी।
PC: rajasthan.ndtv