इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी को आपने कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा होगा। लेकिन 12वीं फेल फिल्म से इस एक्टर का हर किसी पर जादू चल रहा है। इसके साथ ही विक्रांत मैसी इस वक्त अपनी लाइफ का बेस्ट पार्ट भी एंजॉय कर रहे हैं। 7 फरवरी को उन्होंने और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है।
इसके साथ ही अब एक्टर ने अपने बेटे की पहली झलक भी दुनिया को दिखाई है। साथ ही उन्होंने नाम का भी खुलासा किया है। मैसी ने इंस्टग्राम पर अपने बेटे की पहली फोटो शेयर कर फैंस को दिखाई है। फोटो में आप भी देख सकते हैं की शीतल अपने बेटे को गोद में लिए हुए है और दोनों पैरेंट्स उसे देख रहे है।
इस फोटों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। हमने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है। सोशल मीडिया पर एक्टर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
pc- abp news,punjabkesari.com