इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार गरीब और पिछड़े लोगों के लिए कई तरह की योजना चलाती है। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों को लोन दिया जाता हैं ताकी वो अपना कुछ छोटा बिजनेस शुरू कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं। इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है। इसके माध्यम से केंद्र सरकार की तरफ से बिना गारंटी के लोन दिया जाता है।
कितना लोन मिलता हैं
इस योजना के माध्यम से पहले 10 हजार रुपये का लोन दिया जाता है, जिसे चुकाने के बाद दोगुना लोन मिलता है। इस योजना में लोन की राशि बढ़ाते हुए सरकार गरीबों के 50 हजार रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के देती है।
किसे मिलता हैं
इस योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना है। ऐसे में सब्जी, फल या फिर रेहड़ी-पटरी लगाने वाले किसी दुकानदार को इसका लाभ मिलता है। इस योजना के तहत सबसे पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलता है, इसके बाद समय से लोन देने पर 20 हजार और फि 50 हजार तक का लोन दिया जाता है।
pc- ajiramandravi.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।