इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इन दिनों खूब चर्चा में हैं और उसका कारण यह हैं की वो लगातार कुछ ना कुछ ऐसा बयान देता रहते हैं जो हमेशा उन्हें सुर्खियों में बनाए रखते है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया हैं और चेतावनी दी है।
जी हां बता दें की विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कैंप के डेमोस्ट्रेशन को पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संबोधित किया। कैम्प का आयोजन कोटा के रामगंज मंडी में भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित बन रहा है। देश में केंद्र सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है।
इसी के साथ मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी भी दी कि क्षेत्र मे स्वच्छता नहीं होने पर कार्रवाई होगी और कार्रवाई के बाद किसी भी सिफारिश से बक्शा नहीं जाएगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंत्री दिलावर ने कहा कि जनता जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि के पास जाती है तो अधिकारी, जनप्रतिनिधि उन्हें तू तुकारे से बोलते हैं। अब ये परम्परा बदलनी होंगी, क्योकि जनता हमारी मालिक है जिन्हें पूरा सम्मान मिलना चाहिए, इसलिए संकल्प ले की कर्मचारी, जनप्रतिनिधि फरियादी से आप कहकर बोले।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।