इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल गया हैं और इसके साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे है। राजधानी जयपुर में भी दिनभर की तेज धूप के बाद शाम को मौसम बदला और रात होते होते बारिश शुरू हो गई। लगभगर 10 मिनट की बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्रों में बिजली भी चली गई।
वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तथा राज्य के उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की प्रबल सम्भावनाएं हैं। वहीं आज राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
pc- jantaserishta.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।