इंटरनेट डेस्क। अगर आप भी अपनी शादी से जुड़ा कोई भी प्रोग्राम जैसे हल्दी करना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जो आपके हिसाब से एक दम परफेक्ट रहेगी। सबसे बड़ी बात तो यह की यह जगह नेचर के करीब है और दूूसरी यह की ये आपके फंक्शन से मैच करती है। ऐसे में आप इस बार त्रिशला फार्महाउस जा सकते है।
शादी के प्रोग्राम कर सकते है ऑर्गेनाइज
बता दें की जयपुर के गोनेर रिंग रोड के पास खिजूरिया ब्राहम्णान में बना ये फार्म आपके प्रोग्राम के लिए फिट रहेगा। इसमें एक बड़ा सा गार्डन है और पेड़ पौधे है साथ ही यहां आपको एक स्विमिंग पूल मिल जाएगा। यहां आप हल्दी जैसा प्रोग्राम कर सकते है।
कम बजट में मिलेगा
आपको त्रिशला फार्महाउस ऐसे प्रोग्राम के लिए 4000 से 5000 रुपये के बीच मिल जाएगा। इसी बजट में आपको स्विमिंग पूल, गार्डन भी मिलेगा। टैरिफ से जुडी पूरी जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप नंबर 9784461221 पर मैसेज कर के पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।