इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में हैं तो आपको अब ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आप जा सकते हैं और घूम सकते हैं। ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बड़ी ही शानदार है। ऐसे में आप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस बार महाराष्ट्र घूमने के लिए जाना चाहिए।
गणपतिपुले बीच
इस बार आप जा रहे हैं तो रत्नागिरी में स्थित सबसे सुंदर और शानदार जगह गणपतिपुले बीच जा सकते है। गणपतिपुले बीच को सुंदर दृश्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता है। साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण के लिए भी आप जहां जा सकते हैं।
जयगढ़ किला
इसके साथ ही आप चाहे तो रत्नागिरी जिले में स्थित जयगढ़ किला भी जा सकते है। महाराष्ट्र के लिए पूरे इतिहासिक किले के रूप में इसकी पहचान है। इसे विजय किला भी कहा जाता है। यह अद्भुत किला 16वीं सदी में बनाया गया था।
pc- exploreourindia.com, www.thrillophilia.com, nativeplanet.com