इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप इसी साल जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इसका कार्यक्रम भी घोषित हो चुका है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी हाल ही हुई अफगानिस्तान टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाकर फार्म में आ गए है।
लेकिन इस विश्व कप के शुरू होने से पहले यह भी लगभग तय हो चुका है की वो ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इस विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को मिलने की पूरी उम्मीद है और इस बात के संकेत खुद रोहित शर्मा ने भी दे दिए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रोहित शर्मा ने भी खुलासा कर दिया कि टी20 विश्व कप के लिए उनके पास 8 से 10 खिलाडिय़ों के नाम है जो उन्होंने तैयार कर लिए हैं। अफगानिस्ता के खिलाफ आखिरी मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 विश्व कप 2024 में कुछ काबिल खिलाड़ी बाहर बैठेंगे, यह इस खेल का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि हमारे पास 25 से 30 खिलाडिय़ों है। इसमें से मेरी जहन 8 से 10 नाम हैं।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।