इंटरनेट डेस्क। सालाें से जिस बात का इंतजार था वो समाप्त हो गया है। आखिरकार अयोध्या के राममंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस अवसर पर गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
इसके बाद सामने आई रामलला की प्रतिमा को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में राललला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे थंे। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ और मंत्रोचार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसके बार रामलला के कपाट खुल गए और पूरे देश ने भगवान रामलाल के प्रथम दर्शन किए। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम विग्रह के प्रथम दर्शन हो गए। पीएम मोदी ने आरती के साथ पूजा पूरी की।
pc- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।