इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं और उनकी फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। बता दें की दोनों की शादी कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में हुई है। दोनों ने बुधवार यानी 21 फरवरी को गोवा में शाही अंदाज में शादी रचाई है।
इधर शादी के फोटोज सामने आने के बाद उनके फैंस और इंडस्ट्री के चाहने वाले इस नवविवाहित जोड़ी को शादी बधाइयां दे रहे हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर इस नई जोड़ी को शादी की शुभकामनाएं दी हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पीएम मोदी का यह पत्र अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गुरुवार को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की तस्वीर को शेयर किया, जिसमें पीएम मोदी ने इस नवविवाहित जोड़े को शादी की हार्दिक बधाई दी है।
pc- amar ujala