जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 2,80,78,399 मतदाता शुक्रवार को 152 प्रत्यार्थियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबाले इस बार इन 13 सीटो के लिए उम्मीदवारों की संख्या में 37 का इजाफा हुआ है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 145 पुरूष और 7 महिलाएं शामिल हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 115 प्रत्याशी थे। इनमें 108 पुरूष और 7 महिलाएं थीं।
163 नई लोकेशन पर बूथ बने
गुप्ता ने बताया की इन 13 लोकसभा क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इनमें 4,778 शहरी, 23,327 ग्रामीण और 653 सहायक मतदान केंद्र हैं। वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 28,182 बूथों पर मतदान हुआ था। वर्ष 2019 के मुकाबले 576 मतदान केंद्र बढ़े हैं। वर्ष 2019 में 20,494 लोकेशन पर मतदान केंद्र बनाए गए थे, अब यह आंकड़ा 163 बढ़कर 20,657 हो गया है।
PC: jagranjosh