इंटरनेट डेस्क। देश के गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर रहे और उन्होंने बीकानेर में लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा भी लिया। इस दौरान शाह ने भजनलाल सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों की क्लास लगा दी जिसे देख बीजेपी के पदाधिकारी भी हैरान हो गए। इस दौरान अमित शाह के सवाल का सही जवाब नहीं देने पर कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को सबके सामने शाह ने जमकर फटकारा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये तीनों मंत्री करीब 40 मिनट तक स्टेज पर खड़े रहे। बाद में अमित शाह ने तीनों मंत्रियों को टाइमलाइन के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत भी दे डाली। बैठक में शाह ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह से बीकानेर लोकसभा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा से हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से चूरू लोकसभा क्षेत्र की तैयारी के बारे में सवाल पूछा।
कहा मंत्री हो इसलिए समय नहीं दे पा रहे हो क्या? अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी जम्मू गए हैं। मैं राजस्थान आया हूं। हम तैयारी में लग गए हैं। लेकिन आप क्यों नहीं?
pc- amitshah.co.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।