Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के 13164 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के 13164 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के 13164 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 का आयोजन 13164 पदों के लिए किया जाएगा। Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Apply Online, Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Notification

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Vacancy Details

 

नगरी निकाय का नाम पदों की संख्या
जयपुर ग्रेटर 3670
जयपुर हैरिटेज 108
चौमू 46
सांभर 45
चाकसू 47
कोटपूतली 67
फुलेरा 9
जोबनेर 57
किशनगढ – रेनवाल 30
शाहपुरा (जयपुर) 14
बांदीकुई 3
बगरू 33
सीकर 107
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) 1
फतेहपुर 5
रामगढ शेखावाटी 10
श्रीमाधोपुर 9
नीमका थाना 3
खण्डेला 27
रींगस 7
झुन्झुनू 48
नवलगढ़ 35
चिड़ावा 42
बिसाऊ 7
मुकुन्दगढ़ 16
सूरजगढ़ 11
पिलानी 4
खेतड़ी 2
विद्याविहार 15
दौसा 31
लालसोट 9
अलवर 84
खेरली 12
राजगढ़ (अलवर) 11
खैरथल 43
तिजारा 23
बहरोड़ 4
भिवाड़ी 130
भरतपुर 67
बयाना 47
डीग 57
कामां 50
नदबई 8
वैर 4
कुम्हेर 32
भुसावर 16
नगर 18
धौलपुर 251
बाड़ी 10
राजाखेड़ा 68
सवाईमाधोपुर 57
गंगापुरसिटी 315
करौली 38
हिण्डौनसिटी 307
टोडाभीम 1
अजमेर 328
ब्यावर 177
किशनगढ़ 81
केकड़ी 64
पुष्कर 68
सरवाड़ 16
विजयनगर 70
टोंक 130
निवाई 31
मालपुरा 8
देवली 17
टोडारायसिंह 13
उनियारा 3
भीलवाड़ा 148
शाहपुरा (भीलवाड़ा) 37
गंगापुर 6
जहाजपुर 6
आसीन्द 11
गुलाबपुरा 17
माण्डलगढ 21
लाडनूं 28
मेड़तासिटी 68
मकराना 53
कुचामनसिटी 24
डीडवाना 16
परबतसर 25
नांवा 18
कुचेरा 14
उदयपुर 407
फतहनगर 12
भीण्डर 14
कानोड़ 21
सलूम्बर 11
राजसमन्द 50
नाथद्वारा 38
आमेट 1
देवगढ़ 18
बांसवाड़ा 89
कुशलगढ़ 20
डूंगरपुर 36
सागवाड़ा 13
चित्तौडगढ़ 156
निम्बाहेड़ा 104
बड़ी सादड़ी 24
कपासन 24
बेंगू 21
प्रतापगढ़ 44
छोटी सादड़ी 17
जोधपुर उत्त 239
जोधपुर दक्षिण 389
फलौदी 70
पीपाड़शहर 47
बिलाड़ा 222
जैसलमेर 42
पोकरण 87
सिरोही 54
आबूपर्वत 34
आबूरोड़ 47
शिवगंज 3
पिण्ड़वाड़ा 23
पाली 296
सोजत सिटी 104
सादड़ी 13
बाली 17
तख्तगढ़ 32
सुमेरपुर 87
जैतारण 64
खुड़ाला फालना 4
रानी 52
जालौर 98
सांचौर 78
भीनमाल 26
बाड़मेर 140
बालोतरा 85
बीकानेर 121
देशनोक 46
नोखा 102
डूंगरगढ़ 129
श्रीगंगानगर 95
रायसिंहनगर 13
गजसिंहपुर 9
श्रीकरणपुर 30
अनूपगढ़ 80
सादुलशहर 11
सूरतगढ़ 94
पदमपुर 21
केसरीसिंहपुर 5
हनुमानगढ़ 116
नोहर 11
पीलीबंगा 39
भादरा 39
संगरिया 47
रावतसर 60
चूरू 20
रतनगढ़ 25
सुजानगढ़ 143
सरदारशहर 45
राजगढ़ (चुरू) 65
छापर 16
बीदासर 32
राजलदेसर 10
तारानगर 18
रतननगर 12
कोटा दक्षिण 160
कैथून 24
सांगोद 24
रामगंजमण्डी 21
छबड़ा 17
मांगरोल 19
अन्ता 3
झालावाड़ 68
भवानीमण्डी 24
झालरापाटन 10
पिड़ावा 28
अकलेरा 14
बूंदी 69
लाखेरी 40
केशवरायपाटन 19
नैनवां 15
कापरेन 28
इन्द्रगढ़ 5
कुल पद 13164 पद

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Application Form

अभ्यर्थी राजस्थान की 176 नगरीय निकायों में विज्ञापित पदों में से अपनी इच्छा अनुसार केवल एक ही नगरीय निकाय में आवेदन कर सकता है। एक से अधिक निकायों में आवेदन करने पर अभ्यर्थी के समस्त आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 20 जून से 19 जुलाई 2023 तक भर सकते हैं।

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Application Fee

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 600 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 400 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 400 रुपए

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Age Limit

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 में आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Educational Qualification

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है।

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Selection Process

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा। चयन समिति द्वारा यदि आवश्यक समझा जावे तो अभ्यर्थियों की उपयोगिता का परीक्षण अभ्यर्थियों से मौके पर सफाई कार्य यथा रोड़, स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जा सकता है। भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Salary

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 के लिए सैलरी क्या रखी गई है। राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के अनुसार दिया जाएगा।

Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 Important Links

Start Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 20 June 2023
Last Date Online Application form 19 July 2023
Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *