इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार बन चुकी है और सीएम बन चुके है भजनलाल शर्मा। सरकार बनने के बाद विधानसभा में नए विधायकों का शपथ ग्रहण और स्पीकर का चुनाव हो चुका है। अब राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 जनवरी यानी के शुक्रवार से आरंभ हो रहा है।
इसके लिए विधायकों ने तैयारी कर ली है। प्रदेश के सभी विधायक इस सत्र को लेकर उत्साहित भी है। वहीं नए मंत्री भी अब पूरी जिम्मेदारी के साथ विधानसभा में सवालों का जवाब देंगे।
वहीं कांग्रेस भी विपक्ष की भूमिका निभाएगी। कांग्रेस ने भी सत्र शुरू होने से पहले प्रतिपक्ष नेता का चयन कर लिया है और इस पद पर टीका राम जूली को जिम्मेदारी सौंप दी है। ऐसे में विपक्ष भी पूरी तैयारी के साथ अब विधानसभा में मुद्दे उठाकर सरकार को घेरने का काम करेगा।
pc- politalks.news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।