इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने बड़ा खुलासा कर प्रदेश की राजनीति में नया बवाल मचा है। लोकेश शर्मा ने आज प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से पूर्व सीएम अशोक गहलोत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
इस दौरान लोकेश शर्मा ने साल 2020 में राजस्थान सरकार पर आई संकट के समय हुए कई वाकयों की जानकारी दी है। उन्होंने तब वायरल हुए एक ऑडियो टेप को लेकर भी खुलासा किया है।
इस ऑडियो टेप के आधार पर भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस विधायकों के खरीद-फरोख्त की बात कही गई थी। इस संबंध में लोकेश लोकेश शर्मा ने खुलासा किया कि कि ये ऑडियो टेप मुझे सीएम अशोक गहलोत ने एक पेन ड्राइव में दी थी। उन्होंने मुझसे इसे मीडिया तक पहुंचाने को कहा था।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इससे पहले लोकेश शर्मा ने ये खुलासा कर राजस्थान की राजनीति को गर्म कर दिया है।
PC: rajasthantak