इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। बीजेपी प्रदेश की 25 सीटों पर फोकस कर रही ताकी किसी भी सूरत में एक भी सीट हाथ से नहीं निकल पाए। इसको लेकर हाई लेवल तौर पर भी मीटिंगों का दौर जारी है। उन सभी सीटों पर पहले फोकस किया जा रहा हैं जो अभी विधानसभा चुनावों में खाली हुई है।
ऐसे में मीडिया रिपाटर्स की माने तो सबसे पहले प्रदेशर में इन सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किये जाएंगे, जहां पर तीन सांसद अब विधायक बन गए हैं। ऐसे में जातिगत समीकरण पर पूरा फोकस है। बता दें की ये तीन सीट राजसमंद, अलवर और जयपुर ग्रामीण है।
बता दें की राजसमंद लोकसभा सीट से दिया कुमारी सांसद थीं, अब वो राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। जयपुर ग्रामीण सीट से दो बार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सांसद रहे हैं। अब उन्हें राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं अलवर सीट से बाबा बालक नाथ सांसद थे। अब वो तिजारा से विधायक हैं।
pc- ndtv
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।