इंटरनेट डेस्क। देशभर में लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तैयारी में जुटी हैं। इसी कड़ी में राजस्थान में भी भाजपा ने जयपुर भाजपा मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में मिशन 25 को लेकर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली इस बैठक के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया।
लेकिन इस बार भी जो चौंकाने वाली बात रही वो यह रही की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे फिर से बैठक में नहीं पहुंची। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे और संगठन की संरचना सहित कई मुद्दों की रणनीति पर चर्चा हुई थी।
बता दें की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर , उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई नेता मौजूद रहे।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।