इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं और इस बीच प्रदेश में बिजली कटौती और पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद सीएम ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रदेश के बिजली पानी के विभागों को अधिकारियों सहित मंत्रियों को दिशा निर्देश दिए हैै।
क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में निर्बाद बिजली और पानी आपूर्ति के आदेश दिये हैं। लेकिन बिजली आपूर्ति की समस्या बड़ी है, क्योंकि बिजली की मांग इतनी बढ़ गई है कि उसे डिस्कॉम पूरा नहीं कर पा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मौजूदा भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और विद्युत वितरण निगमों को बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए है।
मांग के अनुसार हो आपूर्ति
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने कहा है कि आमजन को पीक लोड की स्थिति में भी बिजली कटौती और पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने पीएचईडी मंत्री और ऊर्जा मंत्री को पानी-बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने सीएस स्तर पर इन सभी कामों की मॉनिटिरिंग के आदेश भी दिए है, साथ ही कहा हैं कि जरूरत के अनुसार आपूर्ति की जाएं।