इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के आम चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। ऐसे में अब तक यह तय नहीं हो पा रहा था की कौन देश का पीएम बनेगा। ऐसे में अब खबरें हैं की पाकिस्तान में सरकार बनाने को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है। लंबी बातचीत के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के बीच नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए सहमति बन गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने घोषणा की कि पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ जरदारी देश के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। यह घोषणा पार्टी नेताओं ने मंगलवार देर रात की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस बात की घोषणा हुई है। भुट्टो-जरदारी ने कहा, पीपीपी और पीएमएल-एन ने जरूरी संख्या हासिल कर ली है और अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं।
pc- navbharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।