Lok Sabha Elections: मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लंबी लाइन में नहीं करना होगा इंतजार, वोटक्यू ट्रैकर एप करेगा मदद

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले मतदान को लेकर जयपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने एक नवाचार किया है। इसके तहत जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को घर बैठे मतदान केंद्र पर कतार में मौजूद मतदाताओं की संख्या की जानकारी मिल सकेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या की सही और सटीक जानकारी मतदाताओं को घर बैठे मुहैया करवाने के लिए विकसित वोटक्यू ट्रैकर एप को और भी अधिक सुगम्य एवं आमजन के प्रयोग के लिए आसान बनाया गया है। मतदाता अब अपने घर बैठे ही जान सकते हैं अपने बूथ पर वोटर्स की संख्या वो भी अपने मोबाइल पर। वोटक्यू ट्रैकर एप के माध्यम से मतदाता घर बैठे अपने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार का आकलन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय जयपुर ने जयपुर लोकसभा क्षेत्र में समाहित हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सिविल लाइन्स, सांगानेर, बगरू, विद्याधर नगर सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में समाहित झोटवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटक्यू ट्रैकर मोबाइल एप सरीखे इस नवाचार की शुरुआत की है। आगामी लोकसभा चुनाव में अब इन 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मोबाइल पर अपने बूथ पर कतार में लगे मतदाताओं की संख्या की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वोटक्यू ट्रैकर एप पर बीएलओ के द्वारा प्रति आधे घंटे के अंतराल से बूथ पर कुल वोटर्स की संख्या अपडेट की जाएगी। इस जानकारी से आमजन अपनी सुविधा के अनुसार बूथ पर जा कर मतदान करने जा सकेंगे।

इस तरह कर सकते हैं वोटक्यू ट्रैकर एप डाउनलोड
आईओएस आधारित मोबाइल फोन धारक एपल एप स्टोर से वोटक्यू ट्रैकर एप डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड मोबाइल धारक क्यूआर कोड अथवाhttps://appexperts.net/queueManagement/apk/VoteQ_Tracker_2024_04_12.apk लिंक पर क्लिक करके वोटक्यू ट्रैकर मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।

PC: dipr.rajasthan

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *