इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके बाद 26 अप्रैल को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के लिए भाजपा के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेन्द्र मोदी का एक बार फिर से राजस्थान आने का कार्यक्रम है। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पहले चरण के मतदान के दिन यानी शुक्रवार को झीलों की नगरी उदयपुर में रोड शो करेंगे।
वह इससे पहले राजधानी जयपुर में रोड शो कर चुके हैं। वहीं पीएम मोदी का 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। पीएम नरेन्द्र मोदी यहां पर भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र सिंह मालवीय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
PC: hindustantimes