Lok Sabha Elections: अपने बेटे वैभव के लिए वोट मांग रहे हैं Ashok Gehlot, इन स्थानों पर की चुनावी सभाएं

इंटरनेट डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने बेटे वैभव गहलोत के समर्थन में कई जगह चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वैभव गहलोत जालोर-सिरोही में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में अशोक गहलोत जमकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी के तहत आप अशोक गहलोत ने कई चुनावी सभाएं की हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि जालोर-सिरोही-सांचौर तरक्की एक्सप्रेस की बोगी में महिला, युवा, वंचित, किसान, बुजुर्ग सहित हर आम इंसान बैठकर सफर करने को तैयार है। आबू रोड में प्रत्याशी वैभव गहलोत की ये समर्थन सभा मॉडल गांव, ट्रेन कनेक्टिविटी, पानी की उपलब्धता और खुशहाली को समर्पित रही।

उन्होंने अन्य ट्वीट किया कि आज पिंडवाड़ा में क्षितिज तक पसरी उम्मीदों, भरोसे और आने वाली खुशी को महसूस किया। कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की तरक्की एक्सप्रेस का हर डिब्बा संचार, संपर्क, सिंचाई, पढ़ाई और लोगों की कमाई को साथ लेकर आ रहा है।

वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि गूंज रहा है जावाल, हाथ से बदलेंगे हाल। आज सिरोही के जावाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की समर्थन सभा को संबोधित किया। मैदान में उमड़े जन सैलाब ने तरक्की एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल देकर उसकी अगवानी की।

PC: twitter

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *