इंटरनेट डेेस्क। लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में पूरी ताकत झोंक दी है। अमित शाह और पीएम मोदी के बाद आज राजस्थान में पार्टी के दो दिग्गज नेताओं की एंट्री होगी। आज राजस्थान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभाएं करेंगे।
योगी आदित्यनाथ तो आज प्रदेश में तीन सभाएं करेंगे। यूपी के सीएम आज सुबह 11 बजे भरतपुर के हलैना में, करीब 1 बजे दौसा के लालसोट में और दोपहर करीब 2ः30 बजे सीकर के रींगस में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रदेश में 2 चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे। राजनाथ सिंह आज बीकानेर के कोलायत और झुंझुनू के पिलानी में जनता को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के इन दोनों दिग्गज नेता आज राजस्थान की करीब 8 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। इनकी सभाओं से आज भरतपुर, अलवर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, झुंझुनू और चूरू लोकसभा सीटों पर पार्टी को मजबूती मिलेगी।
PC: oneindia