Lok Sabha Election-2024: राजस्थान में 8 प्रत्याशियों ने वापस लिया नाम, दूसरे चरण के मतदान के लिए कल तक है अन्तिम मौका

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों के नाम वापसी का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी के तहत द्वितीय चरण के 5 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों से 8 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। द्वितीय चरण के मतदान के लिए 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को मतदान है, मतगणना 4 जून को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब 183 प्रत्याशी है। शुक्रवार को संवीक्षा के दौरान 191 प्रत्याशियों के 271 नामांकन विधिमान्य पाए गए थे। 25 प्रत्याशियों के 33 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को बाड़मेर, जालोर और कोटा से 2-2 प्रत्याशियों तथा पाली और जोधपुर से 1-1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया।

उन्होंने बताया कि पाली लोकसभा क्षेत्र से एकम सनातन भारत दल के भरत सिंह-अमर सिंह, जोधपुर से निर्दलीय पूना राम, बाड़मेर से निर्दलीय हरलाल सिंह राजपुरोहित एवं रायमल, जालोर से निर्दलीय कैलाश कुमार एवं खेताराम, कोटा से निर्दलीय एकता अग्रवाल एवं हरिकिशन बिड़ला ने नाम वापस लिया।

PC: rajasthantak

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *