इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने है और उसके पहले ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का एक बड़ा बयान सामने आया है। बता दें की आयोवा कॉकस के नतीजों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर हैरिस ने कहा है कि वह बेहद डरी हुई हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कमला हैरिस ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की संभावित जीत को लेकर बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा की चिंताओं पर बात की। हैरिस से जब ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं बेहद डरी हुई हूं इस वजह से मैं देशभर की यात्रा कर रही हूं। हम सभी को डरना चाहिए।
खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि चुनाव लड़ने के सिर्फ दो ही तरीके होते हैं, या तो बिना विरोधी के लड़ो या फिर डरकर लड़ो। इस वजह से हम सभी को डरना चाहिए लेकिन जैसा कि हमें पता है कि हम सशक्त हैं इसलिए हम डरकर भागेंगे नही। हम मुकाबला करेंगे।
pc-business-standard.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।