खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के 39वें मैच में कप्तान रुतुराज गायकवाड की शतकीय पारी के दम पर पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ निर्धारित बीस ओवरों में चार विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। इस पारी के माध्यम से कप्तान रुतुराज गायकवाड ने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज करवाई।
उन्होंने मैच में केवल 56 गेंदों पर शतक ठोक डाला। चेपॉक मंे रुतुराज ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के जमाए। इस पारी के माध्यम से अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सेंचुरी लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।
वहीं उन्होंने आईपीएल में सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रुतुराज ने मंगलवार को 17वीं बार पचास का आंकड़ा पार किया। उन्होंने इस मामले में फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस पारी के माध्यम से उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर दो हजार रन भी पूर किए।
PC: espncricinfo