इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज में भारत वैसे भी 2-1 से आगे चल रहा है। अगर भारत ये चौथा मैच भी जीत जाता हैं तो वो सीरीज में 3-1 से आगे तो होगा ही साथ ही ये सीरीज भी जीत जाएगा और एक रिकॉर्ड भी भारत के नाम हो जाएगा।
बता दें की इस सीरीज को जीतते ही भारत की अपने ही घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारतीय टीम 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।