इंटरनेट डेस्क। भारत ने तीन टी20 मचों की सीरीज में अफगानिस्तान को हराकर क्लीन स्वीप कर दिया। इस आखिरी मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफागनिस्तान के विरुद्ध तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 121 रन बनाए।
बता दें की उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए। यह उनका सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाेच्च व्यक्तिगत स्कोर है। वहीं इस शतक के साथ रोहित ने पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई दी है।
बता दें की रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने भारत के सूर्यकुमार यादव और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिन्होंने अब तक चार-चार सेंचुरी जमाई हैं। रोहित टी20आई में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ा है।
PC- espncricinfo.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।