इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। उनकी नई अपकमिंग फिल्म सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ को लेकर उनके फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। बता दंे की इस फिल्म का टीजर जब से आया हैं हर कोई इसे देखने को बेताब है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये मूवी अगले महीने ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें की अब अजय देवगन ने ‘शैतान’ के ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर भी जारी किया है। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शैतान’ का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आर माधवन और अजय देवगन का आधा-आधा चेहरा नजर आ रहा है।
खबरों के अनुसार ‘शैतान’ का पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जल्द ही शुरू होगी अच्छाई और बुराई की असली जंग। शैतान का ट्रेलर यानी 22 फरवरी 2024 यानी आज रिलीज होगा। वहीं फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
pc- news18 hindi