इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस आरक्षण को लेकर जनता में गलतफहमी फैला रही है कि भाजपा आरक्षण समाप्त कर देगी। ये बात भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास के हरसौली में आयोजित चुनावी सभा में कही है। अमित शाह ने चुनावी रैली में लोगों को आश्वासन दिया कि न तो भाजपा आरक्षण समाप्त करेगी, न ही किसी को करने देगी।
अलवर जिले में आयोजित इस चुनावी सभा में अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने सभा के शुरू में ही अबकी बार 400 पार का संकल्प दिलवाया।
अमित शाह ने इस चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी सरकार कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन कांग्रेस कहती है बेटा बचाओ, पीएम बनाओ। अमित शाह ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि कांग्रेस पार्टी का पूरा ध्यान राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाने की ओर है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा ऐसा यान है, जो लॉंन्च ही नहीं हो पा रहा है।
PC: mptak