इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और ये मौसम अब 4 जून को यानी के अगले महीने में समाप्त होेने वाला है। इसके साथ ही परिणाम भी सामने आ जाएंगे की कौन कौन लोकसभा पहुंच रहा है और कौन अपने घर। ऐसे में राजस्थान में भी 4 जून का ही इंतजार है, जिस दिन 25 लोकसभा सीटों के परिणाम आने है। ये परिणा ही इस बार यह भी तय करने वाले हैं की राजस्थान में कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बदलेगा या फिर डोटासरा ही आगे के लिए काम करते रहेंगे।
क्या होगा डोटासरा का
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार अगर चुनाव परिणाम कांग्रेस के मन मुताबिक नहीं आते हैं तो डोटासरा का जाना तय हैं। इसका कारण यह हैं की इस बार कांग्रसे के हर नेता को उम्मीद हैं की पार्टी अच्छा परफोर्म करेगी। हालांकि विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद भी डोटसरा का नहीं बदला गया था, जबकी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिला था। वही लोकसभा के परिणाम प्रदेश में बढ़िया आ जाते हैं तो फिर डोटासरा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
कौन है इस पद के लिए सबसे आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा के बाद इस पद के लिए अशोक गहलोत को मुख्यरूप से धारा में माना जा रहा है। इसका कारण यह हैं की सरकार बदल जाने के बाद गहलोत को अभी संगठन में कोई खास काम नहीं दिया गया है। ऐसे में गहलोत को फिर से प्रदेशाध्यक्ष की कमान दी जा सकती है। लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि खुद गहलोत ऐसा नहीं चाहते हैं। अगर केंद्र में सरकार आई तो वह सरकार में जाना पसंद करेंगे।
कौन कौन हैं लाइन में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खास बात यह है कि इस फेहरिस्त में कई अन्य कांग्रेसियों का नाम भी जुड़ गया है। जिसमें रघु शर्मा का नाम प्रबल है, जिनके लिए कहा जा रहा है कि वह इन दिनों गहलोत के खास बने हुए हैं। हरीश चौधरी का भी नाम इस लिस्ट में सामने आ रहा है।
पायलट का क्या होगा
खबरों की माने तो पायलट को भी ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन अभी वो छत्तीसगढ़ कें प्रभारी हैं और एआईसीसी में जनरल सेकेट्ररी का पद भी उनके पास है। ऐसे में वो इस पद को संभालेंगे या नहीं वो तो बाद की बाते है।