खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में प्लेऑफ में पहुंचने की जंग तेज हो चुकी है। अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल संभावना है। आईपीएल के इस संस्करण के ग्रुप स्टेज के मैच समाप्ति की कगार पर है।
आपको बता दें कि आईपीएल का ये संस्करण दस क्रिकेटरों के लिए आखिरी साबित हो सकता है। आज हम आपको उन्हीं क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन क्रिकेटरों में महेन्द्र सिंह धोनी सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। 42 साल के पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। चोट से जूझ रहे इस क्रिकेटर के अगले आईपीएल सीजन में खेलने की संभावना कम है।
दिनेश कार्तिक भी ले सकते हैं संन्यास
वहीं आरसीबी के स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का भी आईपीएल अगले संस्करण में खेलना मुश्किल है। वह अभी 38 साल के हो चुके हैं। हालांकि, दिनेश का आईपीएल के इस संस्करण में प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली है।
डेविड वार्नर का हो सकता है आखिरी टूर्नामेंट
वहीं ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर भी इस साल अन्तिम आईपीएल मैच खेल चुके हैं। वह अभी 37 साल के हो चुके हैं। वह अभी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा है। हालांकि चोट के कारण वह अभी प्लेइंग इलवेन का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
इस बाद आखिरी बार खेलते नजर आ सकते हैं ये दिग्गज
वहीं 35 साल के ईशांत शर्मा, 35 साल के अजिंक्य रहाणे, 34 साल के मनीष पांडे, 39 साल के ऋद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन आश्विन और विजय शंकर भी इस बार अन्तिम बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनमें से कई क्रिकेटर से फिटनेस के अलावा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
PC: espncricinfo